Indian team, struck in a national lockdown presently, may resume international cricket with a limited overs tour to Sri Lanka in August.According to a report the BCCI gave the green signal to Sri Lanka Cricket for the tour, on Monday, provided the Indian government gives clearance for it.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी हर संभव प्रयास कर रहा है जिससे भारतीय टीम भी जल्द ही अपने क्रिकेट अभियान का शुभारंभ कर सकें, मीडिया में आई रिपोर्ट की माने तो भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका का दौरा कर सकती है, जहां टी-20 या फिर वन-डे सीरीज खेली जा सकती है, 'द आईलैंड की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को इस दौरे के लिए हरी झंडी दे भी दी है।
#IndiavsSrilanka #BCCI #SLC